शिक्षण संस्थानों को राजनीती से दूर रखने की आवश्यकता
कहा जाता है कि सुदृढ़ शिक्षा किसी देश के विकास की पहली कड़ी मानी जाती है. शिक्षा से उस देश और समाज के रहन-सहन, खान-पान, रीती-रिवाज के साथ-साथ वहाँ के लोगों की सांस्कृतिक विचार धारा का भी पता चलता है. इसी लिए दुनिया के लगभग सभी देशों के निर्माण और विकास में शिक्षण संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.